News NAZAR Hindi News

बम धमाके में 5 पुलिसकर्मियों की मौत

बगदाद। इराक के उत्तरी किरकुक प्रांत में बुधवार को सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

प्रांतीय पुलिस अधिकारी सलिह अल ओबेदी ने बताया कि यह धमाका आज तड़के किरकुक प्रांत के अल-राशद शहर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ जब पुलिस का एक गश्ती दल वहां से गुजर रहा था।

पुलिस के मुताबिक इस बात की आशंका है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने पुलिस के गश्ती दल को निशाना बनाने के लिए यह बम रखा था।

उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना भीषण था कि पुलिस का एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चार पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इराकी सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि इराक में 2017 के बाद से आतंकवादी हमलों में कमी देखी गई है। इराकी सुरक्षाबलों ने 2017 में आईएस के सफाए का दावा किया था। आईएस के आतंकवादियों ने इसके बाद से इराक के रेगिस्तान और बीहड़ क्षेत्रों में शरण ली हुई है और आए दिन सुरक्षा बलों और नागरिकों पर छिटपुट हमले करते रहते हैं।