News NAZAR Hindi News

बंदूक दिखाकर वकील ने कहा, चुपचाप पुराने नोट ले लो वरना…


कोलकाता। नोटबंदी को लेकर रोजाना कई रोचक घटनाएं हो रही हैं। कोलकाता के उपनगरीय इलाके साल्टलेक में एक वकील ने विद्युत आपूर्ति कंपनी सीईएससी के कर्मचारी को बंदूक दिखाकर बिल के रूप में पुराने नोट जमा करने के लिए धमकाया। यह अलग बात है कि बंदूक नकली थी। खैर, पुलिस ने उस वकील को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।


सल्टलेक के सीएफ ब्लाक में रहने वाले पेशे से वकील कुलदीप साहा कल शाम को विधाननगर कालेज के पास स्थित सीईएससी कार्यालय बिल जमा कराने पहुंचे।

उस वक्त कार्यालय का समय समाप्त हो जाने के कारण काउंटरमैन ने बिल लेने से इनकार कर दिया। कुलदीप को लगा कि उसके पास पुराने नोट होने की वजह से बिल नहीं ली जा रही है।

 

उसने अपनी जेब से बच्चों के खेलने वाला बंदूक निकाल कर सीईएससी कर्मी पर तान दिया और यह धमकी दी कि कल सुबह मैं फिर आउंगा, उस वक्त कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। उसके जाने के बाद सीईएससी कर्मियों ने विधानगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीईएससी कार्यालय का फुटेज देखने के बाद देर रात कुलदीप को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

नोटबंदी : दालरोटी के लिए भूटान भाग रहे चाय बागान के मजदूर goo.gl/Kqocka

 कातिल एटीएम ने ले ली दिहाड़ी मजदूर की जानgoo.gl/DlNPVj