कूचबिहार। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे एवं अंतिम चरण के तहत मेदिनीपुर एवं कूचबिहार जिले की 25 सीटों के लिए मतदान जारी है। मेदिनीपुर जिले की 16 एवं कूचबिहार की 9 सीटों के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। कूचबिहार के कुछ मतदान केंद्रों में शुरूआती दौर में ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली थी जिन्हें चुनावकर्मियों ने फौरन दुरूस्त कर मतदान सुचारू रूप से आगे बढाया। चुनाव आयोग की ओर से विकलांग वोटरों के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं। इस बीच कूचबिहार के तूफानगंज के चिलाखाने में केंद्रीय वाहिनी के जवानों पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लाठीचार्ज किये जाने की खबरें मिल रही है। दूसरी ओर नंदीग्राम के 205 एवं 206 नंबर बुथ पर सीपीएम के पोqलग एजेंट को मतदान केंद्र से बाहर किये जाने की बात सामने आ रही है। वहीं कूचबिहार के ही दिनहाटा के बु‹डीरहाट के नौ बूथों में वाममोर्चा के पोqलग एजेंट को मतदान केंद्र में घुसने में बाधा उत्पन्न करने का सामान सामने आ रहा है। इसके सात ही नंदीग्राम के २०८ नंबर बुथ पर टीएमसी नेता शुभेंदू अधिकारी के खिलाफ चना,मुडी व बच्चों में चॉकलेट बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने की बात कही जा रही है।हल्दीया के २५ नंबर वार्ड के २४१ नंबर बुथ एवं कूचबिहार के नाटाबा‹डी केंद्र के ८/४२ नंबर बुथ में शुरूआती दौर में ईवीएम खराब होने की खबरें मिल रही है। वहीं नंदीग्राम के कालीचरणपुर व कोंदामारी केंद्र में सीपीएम एजेंट को मतदान केंद्र में बैठने हीं देने की शिकायतें मिली।