News NAZAR Hindi News

फ्लाइट में सीट के नीचे मिला 65 लाख का सोना

अमृतसर। एस.जी.आर.डी. (श्री गुरु रामदास) इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से अमृतसर आई फ्लाइट की सीट के नीचे से सवा किलो सोना जब्त किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में कीमत 65 लाख रुपए आंकी जा रही है। इंडिगो कंपनी का दुबई से आया विमान जब एस.जी.आर.डी. एयरपोर्ट पर उतरा तो कस्टम विभाग की टीम ने उसकी रैमजिंग शुरू कर दी।
इस दौरान एक खाली यात्री सीट के नीचे से काली टेप में छिपाया हुआ सोना ट्रेस हो गया। विभाग की तरफ से इस मामले में कुछ यात्रियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं और अभी तक इस मामले की जांच जारी है।
यह मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से यह साबित हो गया  कि एस.जी.आर.डी. एयरपोर्ट सोना तस्करों के निशाने पर है। इससे पहले कोरोना लॉकडाऊन के दौरान भी दुबई से अमृतसर आई फ्लाइट में से पांच करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त किया गया था।