Breaking News
Home / breaking / फेसबुक पर राष्ट्र-विरोधी पोस्ट, महिला फोटो पत्रकार मसरत जाहरा अरेस्ट

फेसबुक पर राष्ट्र-विरोधी पोस्ट, महिला फोटो पत्रकार मसरत जाहरा अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के एक युवा महिला फोटो पत्रकार मसरत जाहरा को आपराधिक इरादे से फेसबुक पर राष्ट्र-विरोधी पोस्ट अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

महिला पत्रकार को गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम के अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है जो घाटी में अन्य पत्रकारों में से एक महिला पत्रकार है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के साइबर डिवीजन के एक बयान में कहा गया है कि विश्वसनीय स्रोतों के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि एक फेसबुक उपयोगकर्ता जिसका नाम ‘मसरत जाहरा’ है। आपराधिक इरादे के साथ राष्ट्र-विरोधी पोस्ट अपलोड की है।

इस मामले को श्रीनगर के साइबर थाना क्षेत्र में दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इसमें आगे बताया गया कि आम लोगों को को सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग बचें और इस तरह के प्लेटफॉर्मों से बिना किसी जानकारी के इसे आगे नहीं भेजें।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …