News NAZAR Hindi News

फिल्म रईस से सीखा शराब तस्करी का आइडिया

 

पटना। आपने फिल्म ‘रईस’ जरूर देखी होगी और उसमें शाहरुख़ खान को बचपन में स्कूल बैग में शराब तस्करी देखा होगा। इसी फिल्म से आइडिया लेकर दो युवकों ने शराब तस्करी शुरू कर दी। वे यूपी से पांच सौ रूपये में शराब खरीदकर शराब बंदी वाले राज्य बिहार में दो हजार में बेचते थे।

इसके लिए वे बकायदा फिल्म रईस की तरह स्कूल बैग का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस को इसकी भनक न लगे। मगर अंत में उनकी चालाकी पकड़ी गई। पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस ने जीपीओ गोलंबर के पास से दो शराब तस्करों को बीस बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर यूपी के मुगलसराय से शराब खरीद स्कूली बैग में लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार एक तस्कर शराबबंदी के पूर्व शराब की दुकान पर काम करता था।

आरोपी बाढ़ निवासी नीरज और जहानाबाद निवासी गौतम ने पुलिस को बताया कि उनके ग्राहक सेट थे। पूर्व में भी वह यूपी के मुगलसराय से शराब खरीदते थे और पांच सौ रूपये बोतल शराब को दो हजार में बेचते थे। मंगलवार को वह सेट ग्राहक को शराब बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है।