Breaking News
Home / breaking / फिल्म रईस से सीखा शराब तस्करी का आइडिया

फिल्म रईस से सीखा शराब तस्करी का आइडिया

arrested

 

पटना। आपने फिल्म ‘रईस’ जरूर देखी होगी और उसमें शाहरुख़ खान को बचपन में स्कूल बैग में शराब तस्करी देखा होगा। इसी फिल्म से आइडिया लेकर दो युवकों ने शराब तस्करी शुरू कर दी। वे यूपी से पांच सौ रूपये में शराब खरीदकर शराब बंदी वाले राज्य बिहार में दो हजार में बेचते थे।

add kamal

इसके लिए वे बकायदा फिल्म रईस की तरह स्कूल बैग का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस को इसकी भनक न लगे। मगर अंत में उनकी चालाकी पकड़ी गई। पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

keva bio energy card-1

कोतवाली पुलिस ने जीपीओ गोलंबर के पास से दो शराब तस्करों को बीस बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर यूपी के मुगलसराय से शराब खरीद स्कूली बैग में लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार एक तस्कर शराबबंदी के पूर्व शराब की दुकान पर काम करता था।

आरोपी बाढ़ निवासी नीरज और जहानाबाद निवासी गौतम ने पुलिस को बताया कि उनके ग्राहक सेट थे। पूर्व में भी वह यूपी के मुगलसराय से शराब खरीदते थे और पांच सौ रूपये बोतल शराब को दो हजार में बेचते थे। मंगलवार को वह सेट ग्राहक को शराब बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …