Breaking News
Home / breaking / प्लेन में यात्री के ब्रेकफास्ट में निकला कॉकरोच, शिकायत का भी असर नहीं

प्लेन में यात्री के ब्रेकफास्ट में निकला कॉकरोच, शिकायत का भी असर नहीं


 भोपाल। किसी घटिया होटल के खाने में कीड़े-मकोड़े निकलने के किस्से तो आम हैं, लेकिन हजारों रुपए खर्च कर प्लेन में सफर करने वाले यात्रियों के साथ ऐसा बीते तो क्या हो।

जी हां, यहां कल ऐसा ही मामला सामने आया है। भोपाल से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के एयरक्रॉफ्ट (एआई634) में यात्रियों को दिए गए ब्रेकफास्ट में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। फ्लाइट में यात्रा कर रहे रोहित राज सिंह चौहान को दिए गए ब्रेकफास्ट के पैकेट में इडली-सांभर में कॉकरोच निकला। यह देख चौहान को उबकाई आ गई। उन्होंने तुरंत क्रू-मेंबर्स को इसकी जानकारी दी और रोष जताया। चौहान का कहना है कि उनकी शिकायत के बावजूद ऐसे ही पैकेट अन्य यात्रियों को दे दिए गए।

चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से एअर इंडिया प्रबंधन से शिकायत की और जानकारी दी और मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद एअर इंडिया के ऑफिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …