Breaking News
Home / breaking / प्लेन में महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले की पहचान हुई

प्लेन में महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले की पहचान हुई

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के साथ गलत हरकत करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करेगी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शख्स मुंबई का रहने वाला है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज कर उस यात्री को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया जिसने न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक सह-यात्री पर पेशाब किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया को दी गई पीड़िता की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354 (महिला को अपमानित करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की लज्जा भंग करने का इरादा) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से गलत व्यवहार) के साथ-साथ विमान नियमों के तहत के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “आरोपी यात्री पर नजर रखने के लिए हमने कई टीमों का गठन किया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

देखें वीडियो

लगाया प्रतिबंध

एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही उड़ान के दौरान महिला पर पेशाब करने वाले यात्री पर 30 दिनों के लिए यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है और एक आंतरिक समिति बनाकर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर क्रू केबिन के सदस्यों की तरफ से क्या कार्रवाई में लापरवाही हुई। इसके अलावा विमानन नियामक DGCA ने कहा कि उसने पिछले साल 26 नवंबर को हुई घटना को लेकर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। DGCA ने कहा कि ”मामले में विमानन कंपनी के जो कर्मी लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

 

यह है मामला

 

26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दी थी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …