Breaking News
Home / breaking / प्लेटफार्म पर ट्रेन को छोड़ पायलट नदारद, 2 घण्टे होती रही तलाश

प्लेटफार्म पर ट्रेन को छोड़ पायलट नदारद, 2 घण्टे होती रही तलाश

add kamal
बक्सर। यहां एक ट्रेन पायलट की लापरवाही का अनोखा मामला सामने आया है। वह ट्रेन को प्लेटफार्म पर छोड़कर नहाने चला गया।

इधर यात्रियों सहित रेल प्रशासन उसे ढूंढता रहा। पूरे 2 घण्टे बाद वह लौटा, तब ट्रेन आगे बढ़ सकी। अब उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

train 6
हुआ यूं कि पटना से मुगलसराय जा रही यह पैसेंजर ट्रेन अपने टाइम टेबल के हिसाब से ही चल रही थी।

सुबह 10:55 बजे ट्रेन बक्सर स्टेशन पहुंची। यहां पैनल कंट्रोलर से सिग्नल मिलने पर भी 20 मिनट बाद जब ट्रेन स्टेशन से रवाना नहीं हुई तो पैसेंजर्स में बेचैनी होने लगी।

पैनल कंट्रोलर ने घोषणा करवाई कि ड्राइवर जल्द से जल्द ट्रेन लेकर निकले ताकि दूसरी ट्रेनें आगे बढ़ सकें, लेकिन रेलगाड़ी फिर भी आगे नहीं बढ़ी।

इस पर सभी कर्मचारी उस पायलट को ढूंढने में जुट गए लेकिन पायलट एमके सिंह का कोई अता-पता नहीं चल पाया। इधर ट्रेन लेट होने की वजह से मुसाफिरों का हंगामा बढ़ने लगा।
करीब दो घंटे बाद 1.20 पर पायलट पहुंचा। उसने अपनी सफाई में बताया कि 40 डिग्री की गर्मी से वह काफी परेशान हो गया था। इसलिए नहाने के लिए चला गया।

keva bio energy card-1

बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया गया मगर लोगों में उसकी इस हरकत पर काफी गुस्सा भरा हुआ था। खैर, रेल प्रशासन ने लापरवाह पायलट के खिलाफ जांच के ऑर्डर दे दिए हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …