News NAZAR Hindi News

प्रेमी ने पैसे लेकर नहीं लौटाए तो छात्रा ने की आत्महत्या

बर्दवान। वह जिस पर सबसे अधिक भरोसा करती थी उसी ने विश्वास तोड दिया। जिसके चलते उसने मायूस होकर आत्महत्या कर ली। बर्दवान के कालना में उच्च माध्यमिक की एक मेधावी छात्रा के आत्महत्या मामले के पीछे उपरोक्त वजह सामने आई है।

कहा जा रहा है कि छात्रा ने कन्याश्री योजना के तहत मिले पैसे अपने प्रेमी को दे दिए जो उसने लौटाने से इनकरा कर दिया। मृतक के परिजनों व पुलिस की प्राथमिक जांच से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक कालना hindu girl school की छात्रा पूजा सरकार ने गत रविवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह इस साल उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने वाली थी।

उसके पास से एक suiside note  भी मिला है जिसमें उसने अपने प्रेमी विश्वजीत के नाम का उल्लेख किया है। मृतका के परिजनो का आरोप है कि पूजा और विश्वजीत के बीच प्रेम संबंध था। उसने पूजा से कन्याश्री योजना के तहत मिली सरकारी अनुदान की रकम उधार ली थी लेकिन जब पूजा उससे पैसे वापस करने को कहा तो उसने उसके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की। पूजा के मोबाईल के मैसेज बाक्स से पुलिस को पैसे के लेन-देन के बारे में कई अहम जानकारियां मिली है। पूजा के परिजन ने मंगलवार को आरोपी विश्वजीत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले का आरोपी विश्वजीत घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है।