2015 में सुरिन्द्र मित्तल ने एक आडियो क्लिप जारी कर यह दावा किया था कि यह सुखविन्द्र कौर उर्फ राधे मां उसको फोन करके बार-बार परेशान करती है, उसके खिलाफ न बोलने के लिए पैसों का लालच देती है। जब मित्तल उसके पैसों के जाल में नहीं फंसा तो उसने प्यार का जाल फैंकने का प्रयास किया। जब तब भी बात नहीं बनी तो उसने भस्म करने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। यह सब आडियो क्लिप में रिकार्ड है। इसकी इलैक्ट्रोनिक न्यूज चैनलों व प्रिंट मीडिया में काफी चर्चा रही।
दूसरी तरफ राधे मां का कहना है कि सुरिन्द्र मित्तल का जो आडियो वायरल हुआ है, उसमें जो स्वयं रेप जैसे जघन्य अपराध का आरोपी है, वह मुझ पर आरोप लगा रहा है, बेमतलब की बातें करता है, मित्तल पर अलग-अलग थानों में 4 जगह रेप के आरोप हैं। संजीव गुप्ता से उन्हें जानकारी मिली है कि मित्तल पर अलग-अलग मामलों में 40 से ज्यादा मुकद्दमे दर्ज हैं, ऐसे में इस व्यक्ति की विश्वसनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह लग जाता है।