लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को लेकर अभद्र टिप्पणियों पर बीजेपी की मथुरा सांसद एवं मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को कड़ी नाराजगी जताई है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव से ऐनपहले प्रियंका वाड्रा के सक्रिय राजनीति में उतरने से सत्तारूढ़ बीजेपी के खेमे में खलबली मची हुई है। बीजेपी नेता लगातार उनपर टिप्पणी कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि राजनीति में ऐसे अश्लील बयानों की कोई जगह नहीं है। महिलाओं ने राजनीति में एंट्री की है, लेकिन उससे किसी को भी उनके फिजिकल अपीयरेंस पर कॉमेंट करने का हक नहीं मिल जाता।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिना नाम लिए प्रियंका को ‘चॉकलेट फेस’ तक बताया था।
इसी तरह बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने कहा था कि सुंदरता की वजह से कांग्रेस ने प्रियंका को राजनीति में उतारा है। प्रियंका गांधी बहुत सुंदर हैं, लेकिन उनके पास कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है। वह रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं, जिन पर भूमि घोटाले और भ्रष्टाचार के कई मामलों में शामिल होने का आरोप है।