पीड़िता की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में जीरो FIR दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी है. पुलिस ने बताया कि महिला नशीले पदार्थ की तस्करी के जुर्म में सजा काट रही है. रोहतक पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है. आरोप लगाने वाली महिला कैदी के खिलाफ भी तनाव के चलते जेल में जान देने की कोशिश करने का मामला दर्ज है.
प्रिजनर वैन से महिला को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया था. वैन में उसके साथ कैदी मनीष और सतीश भी था. पीजीआई में वैन खड़ी कर सुरक्षाकर्मी कागजात तैयार करवा रहे थे. इसी दौरान महिला कैदी के साथ गैंगरेप की घटना हुई. पीड़िता आरोप है कि उसे कोल्ड ड्रिंग में कोई नशीला पदार्ज पिया गया फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी देखें