Breaking News
Home / breaking / प्राइवेट अस्पताल का कारनामाः मरी तो महिला, घर पहुंचा पुरुष का शव

प्राइवेट अस्पताल का कारनामाः मरी तो महिला, घर पहुंचा पुरुष का शव

नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में लापरवाही का अजब मामला सामने आया है। एक महिला की मौत होने के बाद उसके परिजन को पुरुष का शव सौंप दिया गया। घर पहुंचकर जब खुलासा हुआ तो हड़कम्प मच गया।

हुआ यूं कि दादरी की रहने वाली 54 वर्षीय एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को किड़नी और लीवर की समस्या थी। अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुए महिला की जगह पुरुष का शव उसके घर भेज दिया।

उधर महिला की मौत के बाद उसके घर पर मातम फैल गया था। आसपास के लोग और रिश्तेदार घर पर जुट गए थे। घर पर लोग इंतजार कर रहे थे कि महिला का शव घर पहुंचे तो अंतिम संस्कार शुरू किया जाए। परिजन और रिश्तेदार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे थे। इसी दौरान अस्पताल की एंबुलेंस जब शव लेकर उनके घर पहुंची तो सभी लोग हैरान रह गए।

लोगों को जब पता चला कि अस्पताल ने एंबुलेंस में महिला की जगह पुरुष का शव भेज दिया है तो उनमें रोष फैल गया। वह भड़क गए। परिजन शव वापस कर खुद अस्पताल में शव लेने पहुंच गए। अस्पताल में पहुंचकर परिजन ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन ने काफी समझा-बुझाकर और माफी मांग कर गुस्साए लोगों को शांत कराया।

यह दी सफाई

फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 18 अगस्त को लगभग 15 मिनट के अंतराल में अस्पताल में दो मौते हुईं थीं। एक पुरुष था और दूसरी महिला थी। शवों को सौंपते वक्त हमारी मोर्चरी के अधिकारियों ने नियमानुसार दोनों परिवारों से शवों की पहचान करने को कहा था। इस दौरान एक परिवार ने शव की पहचान करने में गड़बड़ी कर दी। इस वजह से पीड़ित परिवार खुद पुरुष का शव ले गया था।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …