News NAZAR Hindi News

प्रधानमंत्री मोदी समेत कई मंत्री ट्विटर पर बने ‘चौकीदार’

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में ‘चौकीदार’ पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों की बयानबाजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने ट्विटर पर अपने नामों के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है।

मोदी ने ट्विटर अपने निजी अकाउंट ‘एटनरेंद्रमोदी’ में अपना नाम ‘नरेंद्र मोदी’ से बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपना नाम ‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया है।

केंद्रीय मंत्रियों में रेल मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्विटर पर उनके नामों के आगे चौकीदार शब्द जोड़ लिया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद अनिल जैन भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं।

 

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी दिनों से प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचारियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए विपक्षी कांग्रेस ‘चौकीदार चोर है’ की बात दुहरा रही है। इसके जवाब में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था ‘आपका चौकीदार दृढता से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं।

हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए परिश्रम करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है – मैं भी चौकीदार।

उनके इस ट्वीट के बाद मोदी मंत्रिमंडल में चौकीदार अभियान शुरू हुआ है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं व्यापार मंत्री सुरेश प्रभु, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संचार मंत्री मनोज सिन्हा, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ट्विटर पर “चौकीदार” अभियान में शामिल नहीं हुई थीं।