नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिकी संबंधों को 2019 में अधिक सशक्त बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प व्यक्त किया है।
दोनों नेताओं ने सोमवार देर रात टेलीफोन पर एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते करते हुए ये संकल्प व्यक्त किया। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि दोनों नेताओं ने वर्ष 2018 में भारत अमेरिका सामरिक साझेदारी में हुई प्रगति पर संतोष जताया तथा दोनों देशों के बीच विदेश एवं रक्षा मंत्रियों के स्तर पर शुरू ‘टू प्लस टू’ संवाद और प्रथम अमेरिका भारत जापान समिट के आयोजन की सराहना की।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने रक्षा, आतंकवाद से निपटने और ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की भी समीक्षा की तथा वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर समन्वय बढ़ाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने वर्ष 2019 में भी भारत अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिल कर काम करने पर सहमति जताई। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने व्यापार असंतुलन को दूर करने तथा अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर भी बातचीत की।