नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर जाकर देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को नमन करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
परंपरागत रूप से राजधानी दिल्ली में राजपथ पर होने वाले मुख्य गणतंत्र दिवस की शुरुआत इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ होती है। मंगलवार को आयोजित किए जा रहे 67 वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग पौने दस बजे अमय जवान ज्योति पर पहुंचे। उनकी अगवानी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने की। इस मौके पर रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार, सशस्त्र सेनाओं के तीनों अंगों के प्रमुख क्रमशः थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, नौ सेना प्रमुख एडमिरल रोबिन के. धोवन के अलावा रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद थे। ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीद सैनिकों को नमन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य समारोह में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए।