News NAZAR Hindi News

प्यार में धोखा : लेडी कांस्टेबल ने की सुसाइड, थानेदार निलंबित

अररिया। बिहार में अररिया जिले के सिमराहा थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल श्रुति कुमारी की आत्महत्या के मामले में नरपतगंज के थानेदार को निलंबित करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिमराहा थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल श्रुति कुमारी ने शुक्रवार को सिमराहा बाजार स्थित अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। श्रुति के आत्महत्या मामले में उसके पति कुमार गौरव ने नरपतगंज के थानेदार किंग कुंदन पर आरोप लगाते हुए भारतीय दंड विधान की धारा 306 के तहत अररिया महिला थाने में प्रथिमिकी दर्ज कराई है।

कुमार गौरव ने दर्ज प्राथमिकी में थानेदार पर आरोप लगाया कि श्रुति को साथ रखने का प्रलोभन देने और बाद में बच्चों का हवाला देकर साथ नहीं रहने की बात कही गई, जिसे लेकर श्रुति तनाव का शिकार हो गई और उसने आत्महत्या कर ली।

मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने नरपतगंज थानेदार किंग कुंदन को निलंबित कर दिया है तथा गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है। गिरफ्तारी के आदेश की भनक मिलते ही थानेदार, थाने के मुंशी को मोबाइल का सिम सौपते हुए फरार हो गया है।