अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो दिन पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने पकड़े व्यक्ति से विशेष अभियान दल (एसओजी) ने दो करोड रुपए से अधिक की कोकीन बरामद की है।
एसओजी की विज्ञप्ति के अनुसार जेट एयरलाइन की उड़ान संख्या एस2315 से मंगलवार को दुबई से यहां और यहां से मुंबई जा रहे जोहू एलेक्सिस (29) को जांच के दौरान पकड़ा गया। वह पश्चिम अफ्रीकी देश कोटे डी आइवरी का निवासी है।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि उसने कोकीन रखी गोलियां निगल रखी हैं। उसे यहां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर से 21 कैप्सूल निकाले। इन 21 कैप्सूल में से 421 ग्राम 730 मिलीग्राम कोकिन निकला जिसकी कीमत 63 लाख 25 हजार 950 रुपये आंकी गई है।
उपचार के दौरान उसके शरीर से 23 और कैप्सूल निकले जिनमें से 67 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 448 ग्राम कोकिन और निकला तथा उसके सामान की तलाशी के दौरान 29 केप्शूल से 87 लाख 11 हजार 250 रुपये मूल्य का 580 ग्राम 750 मिलीग्राम कोकीन बरामद किया गया था।
इस तरह गिरफ्तार व्यक्ति से कुल एक किलोग्राम 450 ग्राम 480 मिलीग्राम कोकीन जब्त कर ली गयी जिसकी कुल कीमत दो करोड़ 17 लाख 57 हजार दो सौ रुपए आंकी गई है। मामला दर्ज करके गिरफ्तार व्यक्ति से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।