मंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद हुआ है। वह आयकर को लेकर परेशान चल रहे थे और दो दिन से लापता थे।
पुलिस को सिद्धार्थ की लाश मंगलुरू में नेत्रावती नदी के नजदीक होइगे बाजार में बरामद हुआ है। मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव वेनलॉक अस्पताल के चीरघर में रखवाया गया है। फिलहाल परिजन से शिनाख्त कराना बाकी है। परिजन को सूचित कर दिया है।
मालूम हो कि सिद्धार्थ की गुमशुदगी के बाद उनका 27 जुलाई का एक पत्र सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में बताया था। इस पत्र में उन्होंने कंपनी को हो रहे भारी नुकसान और कर्ज का भी जिक्र किया था। साथ ही आयकर विभाग के पूर्व डीजी के दबाव की बात भी कही थी।
अब उनका शव मिलने के बाद राजनीति गरमा गई है। श्रींगिरी के विधायक टीडी राजेगौड़ा ने कहा कि सिद्धार्थ आयकर विभाग के टॉर्चर से परेशान थे।