Breaking News
Home / breaking / पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का बेटा गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का बेटा गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें चुनाव के दौरान अपने जन्म स्थान के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में इसी साल फरवरी में IPC की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जानकारी में बता दें, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा की शिकायत के अनुसार, अमित जोगी ने शपथपत्र में अपना जन्मस्थान गलत बताया था। इसके बाद अमित जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

चुनाव में मिली हार के बाद समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अमित जोगी की जाति एवं जन्मतिथि को चुनौती दी थी, जिस पर हाईकोर्ट ने चार दिन पहले ही फैसला दिया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र खत्म हो चुका है, इसलिए अब इस याचिका को खारिज किया जाता है। बता दें, अमित ने चुनाव के दौरान अपने शपथपत्र में जन्म वर्ष 1978 में ग्राम सारबहरा गौरेला बताया है।

 

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …