लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जूता फेंके का मामला सामने आया है। लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने उनकी तरफ जूता फेंका लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मालूम हो कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पद से हटाए गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमों को पूरा करने की समय सीमा और दो महीने बढ़ा दी। भ्रष्टाचार रोधी कोर्ट में शरीफ और उनके परिजन के खिलाफ पनामा पेपर्स कांड में मुकदमा चल रहा है। शीर्ष अदालत ने पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमों के लिए और तीन महीने का समय दिया।
इधर पोती स्याही
पंजाब प्रांत में रविवार देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर किसी व्यक्ति ने स्याही पोत दी। स्याही लगानेवाले का आरोप है कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की है। इससे उसकी भावनाएं आहत हुई हैं।