जम्मू। पूरे श्रीनगर शहर से मंगलवार को कर्फ्यू हटा लिया गया है। जिला न्यायधीश श्रीनगर डा. फारूक एहमद लोन के अनुसार श्रीनगर जिले के किसी भी हिस्से में आज कोई पाबन्दी लागू नहीं होगी जबकि दक्षिण कश्मीर में अभी कर्फ्यू जारी है। यहाँ अलगाववादियों ने अपील की है कि दो बजे से शाम तक कर्फ्यू में ढील दी जाए।
बताते चलें कि पिछले 17 दिन पहले एक मुठभेड़ में हिज्ब कमांड़र बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में भड़की हिंसा के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया था। अलगाववादियों द्वारा बंद की लगातार काल दिए जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया था। घाटी में पिछले दिनों हुई हिंसक झड़पों व प्रदर्शनों में अब तक 53 लोग मारे जा चुके हैं तथा 3100 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। वहीं कश्मीर घाटी में आज भी इंटनेट सेवा बंद रही तथा घाटी में रेल सेवा भी स्थगित रही।