Breaking News
Home / breaking / पुलिस चौकी इंचार्ज के पीछे जूता लेकर भागा सिपाही

पुलिस चौकी इंचार्ज के पीछे जूता लेकर भागा सिपाही

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस थाना बरमाणा के तहत पुलिस चौकी खारसी में तैनात एक कांस्टेबल ने नशे की हालत में खासा उधम मचाया। यहां तक कि पुलिस चौकी इंचार्ज के पीछे भी जूता लेकर दौड़ पड़ा।

कांस्टेबल ने नाका ड्यूटी के दौरान शराब पी ली और वहां से गुजर रहे वाहन चालकों के साथ बदतमीजी की नशे में बेकाबू इस कॉन्स्टेबल की हालत को लेकर चौकी प्रभारी को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी जब नाका चेक करने के लिए मौके पर गए तो कॉन्स्टेबल शराब के नशे में धुत था और वहां से गुजर रहे लोगों के साथ बदतमीजी कर रहा था।

चौकी प्रभारी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इस दौरान पुलिस चौकी से बाकी मुलाजिम मुख्य आरक्षी राम प्रकाश, श्यामलाल, बालकिशन आदि भी मौके पर पहुंच गए और उनके सामने भी चौकी इंचार्ज ने कॉन्स्टेबल को समझाने की कोशिश की, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ, बल्कि उल्टा वह अपने पांव से जूता उतारकर चौकी प्रभारी को मारने के लिए दौड़ पड़ा।

लाइन हाजिर किया

इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने चौकी प्रभारी का बचाव किया। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बाद नशे में धुत कॉन्स्टेबल अपने मकान मालिक के साथ भी आवास पर जाकर झगड़ा और उनके साथ भी बदतमीजी की। इस मामले में चौकी प्रभारी की ओर से दर्ज रपट एसपी बिलासपुर तक पहुंची तो उन्होंने कांस्टेबल का अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद उसे लाइन हाजिर कर दिया है तथा उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है। डीएसपी हेड क्वार्टर संजय शर्मा को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …