Breaking News
Home / breaking / पुलिस कर्मी को महंगा पड़ा मास्क न पहनने पर टोकना, 3 लोगों ने किया हमला

पुलिस कर्मी को महंगा पड़ा मास्क न पहनने पर टोकना, 3 लोगों ने किया हमला

मुंबई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में एक पुलिस कांस्टेबल को 3 लोगों को मास्क नहीं पहनने पर टोकना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि पुलिसकर्मी ने उनसे कोरोना वायरस महामारी के बावजूद मास्क न पहनने को लेकर सवाल किया था जिसके बाद उन्होंने हमला कर दिया। यह घटना गुरु वार रात को वसंतराव नाइक चौक, सिडको पर हुई जहां पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कांस्टेबल से न केवल गाली-गलौच की बल्कि उन्हें पत्थर भी मारा। तीनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया। इनकी पहचान प्रताप जगताप, आकाश कुलकर्णी और आशुतोष जिंगोर्दे के रूप में की गई है। अधिकारी ने कहा कि इनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांस्टेबल ने देखा कि तीन लोगों ने चेहरे पर मास्क नहीं पहन रखा। उन्होंने उन्हें रोका और इस बाबत सवाल किए जिसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई और बाद में इसने झगड़े का रूप ले लिया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …