नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस के तीन पुलिसकर्मी लुटेरे बन गए और एक झटके में 19 लाख रुपए झटक लिए। मामला सामने आने पर आलाधिकारियों ने बहादुरगढ़ स्पेशल टास्क फोर्स के तीन पुलिसकर्मियों को बिजनेसमैन को किडनैप कर लूटने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
पुलिसकर्मियों ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन को किडनैप कर उससे 19 लाख रुपये लूट लिए। आरोपी पुलिसकर्मियों असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर संदीप, लोकेश और कांस्टेबल प्रमोद को प्रारंभिक पूछताछ के बाद निलंबित कर दिया गया है।
यह है मामला
31 अक्टूबर को हरियाणा एसटीएफ के तीन पुलिसकर्मियों ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन को बंदूक की नोंक पर किडनैप कर लिया था।
बिजनेसमैन को दिल्ली के रंजीत नगर से किडनैप किया जहां वो पेमेंट लेने गया था। पुलिसवालों ने उससे रकम की रसीद की मांग की और जब उसने रसीद होने से इनकार कर दिया तो उन्होंने थाने ले जाने के बहाने उसका अपहरण कर लिया। पुलिसवालों ने तब बिजनेसमैन के पास मौजूद 9.50 लाख रुपये लूट लिए और उसे रिहा करने के बदले और रुपयों की मांग की। बिजनेसमैन से 19 लाख रुपये लूटने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे रोहिणी में छोड़ दिया।
दिल्ली पुलिस के शिकायत दर्ज करने से इनकार के बाद बिजनेसमैन ने दिल्ली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। भोंडसी एसटीएफ के डीआईजी बी सतीश बालन ने बताया कि पुलिस को तीनों के खिलाफ जानकारी मिली थी और जांच में तीनों अपहरण और फिरौती के दोषी पाए गए। दोनों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज भी मिले जिसमें वो बिजनेसमैन को बंदूक की नोंक पर ले जा रहे हैं।