News NAZAR Hindi News

पीटर मुखर्जी का सीबीआई कराएगी लाई डिटेक्टर टेस्ट


नई दिल्ली। शीना बोरा की हत्या के मामले में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी को सीबीआई पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आ गई है। पीटर मुखर्जी से अब सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी। उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा। यह टेस्ट दिल्ली स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में होगा।

अपे्रल 2012 में हुए शीना हत्याकांड के मामले में शीना की मां इन्द्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय का नाम आरोपपत्र में है और यह सभी जेल में हैं। इस मामले में पीटर को भी गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने पीटर की सीबीआई हिरासत को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया है।
पीटर मुखर्जी सीबीआई के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और कई सवालों के जवाब में हेरफेर कर रहे हैं। इसलिए सीबीआई उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की तैयारी कर रही है। मुंबई में यह टेस्ट नहीं हो सकता, इसलिए अब सीबीआई मुख्यालय में यह टेस्ट किया जाएगा।