नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता को सार्वजिक करने को लेकर कर कांग्रेस ने टिप्पणी की है कि प्रधानमंत्री अगर अपनी ही शैक्षिक योग्यता छिपा रहे हैं तो सूचना के अधिकार का क्या मतलब।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा “अगर प्रधानमंत्री अपनी शैक्षिक योग्यता को छिपाएंगे तो फिर सूचना के अधिकार का क्या होगा? प्रधानमंत्री की शैक्षिक योग्यता को रहस्य बना दिया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री और शिक्षा राज्य मंत्री की शैक्षिक योग्यता संदेह के घेरे में है। इस देश के साथ क्या होगा? ”
इससे पहले केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने शुक्रवार को दिल्ली और गुजरात विश्वविद्यालय को निर्देश दिया था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता के बारे में सूचना मांगने वाले आरटीआई आवेदनों पर उचित जवाब दें।
सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलू ने प्रधानमंत्री कार्यालय को निर्देश दिया कि वह प्रधानमंत्री की जानकारी जैसे अनुक्रमांक, डिग्री नम्बर दिल्ली विश्वविद्यालय को मुहैया कराएं।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सीआईसी को यह आदेश देने के लिए सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलू को एक पत्र लिखा था। हालांकि केजरीवाल ने इस पर हैरानी जतायी थी कि आयोग मोदी की शैक्षिक डिग्री पर सूचना क्यों छुपाना चाहता है।