News NAZAR Hindi News

पालघर में साधुओं की हत्या का एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव

 

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक वाहन चालक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में वाडा थाने में बंद आरोपियों में से एक आरोपी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की जांच में पॉजिटिव पाया गया है जिससे पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

जिला सिविल सर्जन डॉ. कंचन वानेरे ने बताया कि वाडा थाने में बंद एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है। आरोपी का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने आरोपी के संपर्क में आए कर्मियों का तेजी से पता लगाना शुरू कर दिया है ताकि पता चल सके कि उसे यह संक्रमण कहां से लगा।

 

डॉ वानेरे ने बताया कि एहतियातन इस आरोपी के संपर्क में आए 23 पुलिसकर्मियों और 20 अन्य आरोपियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूत्रों के अनुसार 18 अप्रैल को नौ किशोरों सहित सभी 110 आरोपियों का महामारी कोरोना का परीक्षण किया गया था और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

जब शुक्रवार को वाडा पुलिस लॉकअप में बंद आरोपी का दूसरा कोरोना परीक्षण किया गया तो उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। अब मेडिकल टीम आरोपी के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उन कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है जो आरोपी के संपर्क में तब आए थे, जब उसे 30 अप्रैल को अदालत ले जाया गया था।