News NAZAR Hindi News

पार्टी दफ्तर के पास नाली में मिले पांच सौ व हजार के पुराने नोट

 

बहरमपुर। मुर्शिदाबाद जिला मुख्यालय बहरमपुर में एक नाली से पांच सौ व हजार रुपए के पुराने नोट बरामद किए गए। जिस नाली में नोट फेंके गये थे वह तृणमूल व माकपा कार्यालय के बेहद करीब स्थित है। हालांकि दोनों ही दलों की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि बरामद नोट फेंकने में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

बहरमपुर टेक्सटाइल कालेज मोड और समवायिका मोड के बीच तृणमूल और माकपा का जिला कार्यालय आस-पास स्थित है। बुधवार को कार्यालय के बगल से गुजरने वाली नाली में पांच सौ व हजार के कई नोट देखे जाने से लोगों की भीड जमा हो गई। ये नोट किसने फेंके इसे लेकर स्थानीय लोग आपस में अटकलें लगाते देखे गए। दो राजनीतिक दलों का कार्यालय नजदीक होने की वजह से ज्यादातर लोग उन्हीं की ओर संकेत करते दिखे। करीब घंटे भर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाली में पडे नोट उठा कर ले गई।