मीरजापुर। जनपद के लालगंज में अजब मामला सामने आया। यहां पानी के लिए बोरिंग खुदाई की जा रही थी कि पानी की जगह गैस निकली और उसमें आग लग गई। बोरिंग का गड्ढा किसी गैस बर्नर की तरह जलने लगा। इससे हड़कम्प मच गया। प्रशासन ने तत्काल काम रुकवा दिया है। थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत ध्नावल ग्रामसभा के अध्यि स्थित खेत में बोरिंग के दौरान ज्वलनशील गैस निकलने के कारण कार्य को रोक दिया गया तथा एसडीएम मड़िहान द्वारा जांच के आदेश दिये गये।
धनावल ग्राम सभा के अध्यि मोहल्ला निवासी मोल्ले बिंद ने अपने खेत में बोरिंग का कार्य शुरू कराया था। बुधवार की रात तक लगभग 470 पफीट बोरिंग हो जाने पर उसमें से माप निकलने लगी। उत्सुकता वश लोगों ने भाप में माचिस की तिली जलाई तो भाप ने ऑग का रूप ले लिया। घटना की जानकारी होते ही एसडीएम मड़िहान जैनेन्द्र सिंह अन्य अध्किरियों के साथ मौके पर पहुंच कर बोरिंग के स्थान को बोरे से बंद कराया तथा ज्वलनशील गैस की जांच के आदेश दिये। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी क्षेत्रा के एक गांव में बोरिंग के दौरान ज्वलनशील गैस निकलने की घटना हुई थी। जिसकी जांच भी कराई गई थी परन्तु जांच का परिणाम आज तक ज्ञात नहीं हो सका।