थोथुकुडी। तमिलनाडु के थोथुकुडी जिले में सोमवार को दो वर्षीय बच्ची की अपने घर में बाथरूम में पानी की टंकी में गिरकर डूब जाने से मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त उसके माता-पिता टेलीविजन पर बोरवेल में फंसे बच्चे सुजीत विल्सन के बचाव अभियान का सीधा प्रसारण देख रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार काे बताया कि बच्ची की पहचान एल रेवथी संजना के रूप में हुई। जब लड़की के माता-पिता टेलीविजन पर सुजीत के बचाव अभियान का सीधा प्रसारण देख रहे थे, उस वक्त बच्ची ने बाथरूम में पानी की टंकी में घुसने का प्रयास किया और वो फिसल कर उसमें गिर गई।
कुछ समय के बाद जब माता -पिता ने बच्ची की तलाश की तो उसे पानी की टंकी में बेहोशी की हालत में पाया। बच्ची को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहॉं डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि सुजीत विल्सन का शव आज सुबह तिरुचिरापल्ली जिले के मनाप्पराई के पास नादुकट्टुपट्टी गांव में चार दिनों से चल रहे बचाव अभियान के बाद निकाला गया।