News NAZAR Hindi News

पागल ने दी स्टेशन उड़ाने की धमकी


लखनऊ/फतेहपुर। किसी ने फोन करके फतेहपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी देकर हड़कम्प मचा दिया। पुलिस का कहना है कि यह धमकी किसी पागल ने दी है। जीआरपी इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी किसी पागल ने दी थी। अब उसका फोन बंद आ रहा है। सर्विंलांस के जरिए हम युवक तक पहुंचने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर धमकी के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्लेटफार्मों की चैकिंग जारी है।

रविवार सुबह दस बजे जीआरपी को किसी युवक ने रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी और बाद में फोन बंद कर लिया। बम की सूचना मिलने से जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने उच्च अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी। इसके बाद रेलवे स्टेशन फतेहपुर सहित आसपास के स्टेशनों की जांच शुरू कर दी गई। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को भी बुलवा लिया गया। स्टेशन को खंगालने के बाद कोई बम आदि नहीं मिला।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में अभी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही फिरोजाबाद और लखनऊ में भी किसी ने फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।