नई दिल्ली। पाकिस्तान में गायब दोनों सूफी मौलवियों ने सोमवार को विदेश मंत्रालय में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात कर उनका शुक्रिया अदा किया। निजामुद्दीन दरगाह के गद्दीनशीं आसिफ निजामी और नाजिम निजामी पाकिस्तान में लापता हो गए थे।
सूफी मौलवी सैयद आसिफ निजामी और नाजीम अली निजामी ने पाकिस्तान में हुए घटनाक्रम से विदेश मंत्री सुषमा को अवगत कराते हुए सुरक्षित देश वापसी के लिए आभार प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि दोनों मौलानाओं का पता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद ही संभव हो पाया था। विदेश मंत्री स्वराज ने पाकिस्तानी अधिकारियों से दोनों भारतीय मौलानाओं का पता लगाने को कहा था।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा कि इसके पीछे आईएसआई का हाथ होने की बात कही थी। निजामुद्दीन दरगाह के गद्दीनशीं आसिफ निजामी और नाजिम निजामी बुधवार को लाहौर में मशहूर दाता दरबार गए थे। वहां जाकर लापता हो गए थे।