Breaking News
Home / breaking / पाक सुप्रीम कोर्ट ने चैनलों पर भारतीय सीरियल-फिल्मों पर फिर लगाई रोक

पाक सुप्रीम कोर्ट ने चैनलों पर भारतीय सीरियल-फिल्मों पर फिर लगाई रोक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने देश में भारतीय फिल्में और टेलीविजन सामग्री दिखाए जाने पर एक बार फिर से रोक लगा दी है।

शनिवार को हुई सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार ने कहा कि भारत हमारे बांधों के निर्माण को बाधित करने की कोशिश कर रहा है तो हम क्या उनके चैनलों को भी प्रतिबंधित नहीं कर सकते।

पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक आयोग ने 2016 में स्थानीय टीवी चैनलों और एफएम रेडियो पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन लाहौर हाईकोर्ट ने 2017 में इस प्रतिबंध को हटाते हुए इसे अवैध घोषित कर दिया था क्योंकि उस संबंध में पाकिस्तानी सरकार इससे कोई ऐतराज नहीं था। गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में और टेलीविजन कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …