Breaking News
Home / breaking / पाक में दो नाबालिग हिंदू लड़कियों का अपहरण, भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट तलब

पाक में दो नाबालिग हिंदू लड़कियों का अपहरण, भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट तलब

नई दिल्ली। सरकार ने पाकिस्तान सरकार के सिंध प्रांत में दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों को अगवा कर उनका धर्मांतरण और जबरन विवाह करने के मामले में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट मांगी है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि मैंने इस मामले में पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि सिंध प्रांत के घोटकी जिले में होली की पूर्व संध्या पर दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों को अगवा कर उनका धर्मांतरण और जबरन विवाह कराने का मामला सामने आया है।

पाकिस्तान सरकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है और इसकी जांच के लिए मानवाधिकार मंत्रालय को निर्देश दिए है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि जांच के बाद उपलब्ध जानकारी को साझा किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लड़कियों के पिता और भाई बता रहे हैं कि दोनों बहनों का अपहरण कर लिया गया था और उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया है।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …