News NAZAR Hindi News

पाकिस्तान में 6 बाइक, 12 कारें और 140 लोग आग की लपटों में हुए राख

 

इस्लामाबाद। चार दिन पहले दिल्ली जिस हादसे से बची थी, आज सुबह पाकिस्तान में वह हादसा हो गया। बहावलपुर में रविवार सुबह तेल के टैंकर में आग लगने के कारण कम से कम 140 लोग जलकर मारे गए हैं। इसके अलावा 6 बाइक और 12 कारें भी जल गईं।


पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सेना को नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य करने का आदेश दिया है।

तेल का टैंकर पलटने के बाद उसमें हुए विस्फोट और उसके बाद फैली आग में जलकर मरने वालों की संख्या 140 हो गई है।

टैंकर में 40,000 लीटर पेट्रोल था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस भीषण हादसे में 75 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से जल गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

हादसा अहमद पुर शरिया नाम की जगह पर हाईवे पर हुआ। जब लोगों ने टैंकर को पलटते देखा तो उसमें से लीक होकर बाहर निकल रहे तेल को जमा करने के लिए लोग वहां जमा हो गए। इनमें महिलाओं और बच्चों की बड़ी संख्या थी।

इसी समय टैंकर में विस्फोट हो गया और इसकी चपेट में आकर लोग जलकर मर गए। आग लगने के थोड़ी देर बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल के पास खड़ीं 6 कारें और 12 बाइक्स भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
मालूम हो कि चार दिन पहले दिल्ली में भी 20000 लीटर पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया था। तब पुलिस की सूझबूझ से हादसा टाल दिया गया था।