Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान में मौसम का कहर, बारिश- बर्फबारी के कारण 28 लोगों की मौत

पाकिस्तान में मौसम का कहर, बारिश- बर्फबारी के कारण 28 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी और दो दर्जन से अधिक अन्य घायल हो गए। प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में इस सप्ताह हुई भारी बारिश और बर्फबारी के कारण यह मौतें हुई हैं।

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने मीडिया को बताया कि भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण प्रांत में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी। बलूचिस्तान में 450 से अधिक परिवार खराब मौसम के कारण प्रभावित हुए हैं।

रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भूस्खलन, छत गिरने और बर्फबारी से संबंधित घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश और बर्फबारी के कारण देश के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों में कई सड़कें अवरुद्ध हो गईं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …