News NAZAR Hindi News

पाकिस्तान में मुस्लिम महिला से ‘दोस्ती’ ईसाई को भारी पड़ी


लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ईसाई को मुस्लिम महिला से ‘दोस्ती’ भारी पड़ गई। महिला के परिजन ने इस 21 वर्षीय ईसाई युवक को बुरी तरह मारपीट कर गर्म सलाखों से दाग दिया।


ईसाई युवक अंसार मसीह दो साल पहले मुस्लिम महिला के संपर्क में आया था और वक्त के साथ दोनों की दोस्ती बढ़ती गई।
शेखूपुरा पुलिस थाने में मसीह की बहन ने रिपोर्ट दी कि दोनों के बीच अक्सर फोन पर बात होती थी और युवती से मिलने के लिए मसीह उसके घर के पास भी जाता था।

जब महिला के परिवार को उनकी दोस्ती का पता चला तो उसके पिता मंजूर और भाइयों ने मसीह के पिता को बुलाया और उनके अपने बेटे को महिला से दूर रहने के लिए समझाने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी सलाह नहीं मानी गई तो अंजाम बुरा होगा।


इस महीने के शुरू में अंसार की मां ने उसे किसी काम से महिला के पड़ोस में भेजा था जहां से महिला के पिता और उसके दो भाइयों ने मसीह का अपहरण कर लिया। तीनों ने उसके कपड़े उतार कर पिटाई की और गर्म सलाखों से उसे दागा। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।