News NAZAR Hindi News

पाकिस्तान में धार्मिक सभा के दौरान धमाके में छह घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर क्षेत्र में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के धार्मिक मिलाद सभा के दौरान एक धमाके में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए।

जियो टीवी के मुताबिक घटना परफ्यूम चौक के पास हुई, जहां एमक्यूएम-पी ने एक धार्मिक मिलाद सभा का आयोजन किया था। एमक्यूएम-पी के नेता फैसल सब्जवारी ने धमाके के तुरंत ट्विटर पर कहा कि उनकी पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। उन्होंने कहा कि खालिद मकबूल, ख्वाजा इजहारुल हसन और अन्य लोगों को हमले से बचाया लिया गया।

एमक्यूएम-पी के रेहान हाशमी ने स्थानीय मीडिया से कहा कि चार से छह लोगों के घायल होने की खबर है, लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि इस धमाके किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने कहा पार्टी के र्शीष नेता सुरक्षित हैं।

पुलिस एवं बचाव अधिकारियों ने घायलों को आपातकालीन उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने के पुष्टि की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजफर माहेसर ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि मिलाद के स्थल पर किसी ने पटाखे वाला बम फेंका। पुलिस ने क्षेत्र का घेराव कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है।