Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान में ट्रेन-बस टक्कर, 15 की मौत, 30 से अधिक घायल

पाकिस्तान में ट्रेन-बस टक्कर, 15 की मौत, 30 से अधिक घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के सुक्कुर जिले में एक ट्रेन ने एक यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए।

सुक्कुर जिले में रेलवे कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुक्कुर जिले के रोहड़ी क्षेत्र के कंधरा शहर में एक रेलवे क्रॉसिंग पर पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन ने एक बस को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि लगभग 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही ट्रेन से टकराने के बाद बस रेल पटरी पर कई सौ मीटर आगे जाकर गिरी। स्थानीय लोग, पुलिस और बचाव दल घायलों और मृतकों के शवों को सुक्कुर के एक अस्पताल में भेज रहे थे।

स्थानीय मीडिया ने बचाव अधिकारियों के हवाले से कहा कि मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि कई घायल गंभीर हालत में हैं।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …