Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान में आज से पेट्रोल 272 रुपये प्रति लीटर हुआ, मचा हाहाकार

पाकिस्तान में आज से पेट्रोल 272 रुपये प्रति लीटर हुआ, मचा हाहाकार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy Crisis) अपने बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. वहां के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) भी पाकिस्तान की मदद करने के लिए राजी नहीं हो रहा.

 

यही वजह है कि पाकिस्तान ने कल यानी बुधवार की रात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को खुश करने के लिए पेट्रोल और गैस की कीमतों में ऐतिहासिक वृद्धि की है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पाकिस्तान ने ऐसा इसलिए किया है ताकि IMF महत्वपूर्ण किश्तों को बहाल कर सके.

पाकिस्तान में पेट्रोल (Petrol) के दाम में 22.20 रुपए की भारी वृद्धि की गई. शहबाज शरीफ सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 272 रुपये प्रति लीटर हो गई है. साथ ही हाई-स्पीड डीजल (Diesel) की कीमत 17.20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 280 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मिट्टी का तेल 12.90 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब 202.73 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा. बताया गया कि नई कीमतें गुरुवार सुबह 12 बजे से लागू हो गई हैं.

भारत में क्या है हाल, यह भी पढ़े

पेट्रोल में कितना एथोनॉल मिला है?, आप चैक नहीं कर सकते!

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …