News NAZAR Hindi News

पाकिस्तान ने भी जारी किया फर्जी वीडियो, भारत-पाक के बीच ‘वीडियो वार’

 

 

नई दिल्ली। नौशेरा में पाकिस्तानी पोस्ट उड़ाने की भारतीय सेना की कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान को बुधवार को एक बार फिर झटका लगा है।

पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर भारतीय सेना के हमले का एक नया वीडियो सामने आया है।

21 सैकंड के इस वीडियो में भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ के लिए एलओसी पर बनाए गए बंकरनुमा लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया है।

यह वीडियो सेना से जुड़े सूत्रों की ओर से जारी किया गया है। दो दिन में दो वीडियो सामने आने से बौखलाए पाकिस्तान ने एक फर्जी वीडियो जारी किया है। पाक के इस वीडियो में किसी बंकर के ध्वस्त होने को दिखाया गया है।

पाकिस्तान ने इस झूठे और फर्जी में वीडियो में दावा किया है कि ये LOC का वीडियो है। विशेषज्ञों ने इसे फर्जी करार दिया है।क्योंकि इसमें कई जगहों पर कांट-छांट की गई है, मतलब वीडियो को कई बार एडिट किया गया है।

भारत ने मंगलवार को नौशेरा में पाकिस्तानी बंकरों के उड़ाए जाने का 30 सैकंड का वीडियो जारी किया था। इसके बाद बुधवार को 21 सैकंड का एक और वीडियो जारी किया। जवाब में पाकिस्तान ने अपने देश के लोगों को खुश करने के लिए फर्जी वीडियो जारी कर दिया। साथ ही पाकिस्तान ने एलओसी पर अपने बंकरों को उड़ाए जाने से भी इनकार कर दिया है।