Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान ने फिर भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी, एक बीएसएफ जवान शहीद

पाकिस्तान ने फिर भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी, एक बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू। जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अर्निया उप-क्षेत्र में पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार को एक बार फिर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस घटना में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। इन क्षेत्रों में भारी गोलीबारी जारी है तथा भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स ने शुक्रवार सुबह अर्निया उप-क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों से अर्निया में बीएसएफ की चौकियों पर निशाना साधा। बीएसएफ जवान बड़ी मुस्तैद से इसका जवाब दे रहे हैं।

इससे पहले …

बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अखनूर और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर तोड़ा था।

सीमा पार से की गई इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तानी फायरिंग का बीएसएफ और भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसमें अखनूर सेक्टर में दो पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गए थे।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …