Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रशीद भाटी की कोरोना से मौत

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रशीद भाटी की कोरोना से मौत

इस्लामाबाद। एसोसिएट प्रेस आफ पाकिस्तान (APP) कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रशीद भाटी की कोरोना वायरस से मौत हो गई।

समाचार संगठन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भाटी पिछले कई दिनों से वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था। बयान में कहा गया है कि भाटी 1984 से एपीपी से जुडे थे। इससे पहले उन्होंने नवा-ए-वक्त और पाकिस्तान प्रेस इंटरनेशनल समेत विभिन्न समाचार संगठनों में कार्य किया।

तब्लीगी जमात के सक्रिय सदस्य संभवतः एक तब्लीग यात्रा के दौरान संक्रमण की चपेट में आए। वह एक माह पहले बीमार हुए और कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्हें रावलपिंडी के एक क्वारंटीन केंद्र में भर्ती कराया गया।

भाटी कोरोना पाॅजिटिव थे और रावलपिंडी मूत्रविज्ञान संस्थान में दस-बारह दिन से उनका उपचार चल रहा था।

पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और उपचार सुविधाओं एवं बचाव उपायों के अभाव में पत्रकारों के वायरस संक्रमित होने का जोखिम है। शनिवार को पाक के कब्जे वाले क्षेत्र के दो मीडियाकर्मी एक पत्रकार और एक कैमरामैन कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …