Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान के प्रति नरम बयान को लेकर कपिल शर्मा शो से नवजोत सिद्धू की छुट्टी

पाकिस्तान के प्रति नरम बयान को लेकर कपिल शर्मा शो से नवजोत सिद्धू की छुट्टी

मुंबई। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रति नरम रूख अपनाने के बाद सोनी टीवी चैनल पर चल रहे कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटा दिया गया है।

सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी लेकिन अपने बयान में वह पाकिस्तान के प्रति नरम नजर आए थे। सिद्धू का यह कमेंट लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने इस पर गुस्से का इजहार किया है।

चैनल चाहता था कि सिद्धू तत्‍काल शो से हट जाएं। शो में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह आ सकती हैं। अर्चना ने कहा कि मैंने द कपिल शर्मा शो में स्पेशल अपियरेंस के तौर पर दाे एपिसोड शूट किए हैं। अर्चना ने हालांकि यह भी स्पष्ट किया है कि अभी तक सिद्धू की जगह के लिए चैनल की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।

इस खबरे से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक चैनल ने प्रॉडक्‍शन हाउस को सिद्धू को निकालने के लिए कह दिया है। कुछ दिनों पूर्व मीटू मूवमेंट के दौरान भी जब कंपोजर अनु मलिक पर आरोप लगे थे तो चैनल ने स्पष्ट रुख अपनाया था।

सूत्र ने बताया कि हाल में हुई घटना को ध्यान में रखकर अर्चना के एपिसोड शूट नहीं किए गए थे लेकिन अब चैनल अर्चना को सिद्धू की जगह लेने वाली है। कुछ बातचीत के बाद यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

दरअसल सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की थी लेकिन बयान में वह पाकिस्तान के प्रति नरम रुख रखते हुए नजर आए थे। उन्‍होंने कहा था, कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं?

उन्होंने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

सिद्धू की यह टिप्पणी लोगों को पसंद नहीं आई और लोगों ने इस पर गुस्सा जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जब तक सिद्धू कपिल शर्मा के शो का हिस्सा हैं, तब तक शो का बहिष्कार करना चाहिए।

सिद्धू का पुराना पाप

पाकिस्तानी सेना प्रमुख के गले लगकर सिद्धू बुरे फंसे, देशद्रोह का केस दर्ज

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …