इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह सैन्य प्रमुख एवं राष्ट्रपति रहे परवेज़ मुशर्रफ आज सुबह एमिरात एयवेज़ के विमान से इलाज के लिए दुबई रवाना हो गए।
रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह एक सैनिक हैं और अपने देश से बेहद प्यार करते हैं। वह कुछ दिनों में या फिर कुछ महीनों में स्वदेश लौट आयेंगे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सुबह करीब 4 बजे उन्होंने एमिरात एयवेज से दुबई के लिये उड़ान भरी । वह आखिरी व्यक्ति थे जिन्होंने विमान में प्रवेश किया इसके बाद विमान के दरवाजे बंद हो गये और वह दुबई रवाना हो गए।
बुधवार को पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने उनपर विदेश जाने को लेकर लगे प्रतिबंध को हटा लिया था। 2013 में पूर्व राष्ट्रपति पर शासन के दौरान जबरदस्ती करने के आरोप लगे थे। उसके बाद 2014 में सरकार ने उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी हालांकि सिंध उच्च न्यायालय ने सरकार के इस फैसले को गैरकानूनी करार दे दिया था।