News NAZAR Hindi News

पाकिस्तान के तेवर ढीले, अब बदला सुर

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय नौ सैनिक कुलभूषण जाधव के मसले पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुंंह की खा चुके पाकिस्तान ने तीन दिन बाद अचानक सुर बदल लिया है। माना जा रहा है कि अब वह केस का अंतिम फैसला नहीं होने पर जाधव की फांसी पर रोक के निर्णय पर अमल करेगा। यानी जाधव को फिलहाल फांसी नहीं देगा। इससे पहले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के इस निर्णय को मानने से इनकार ही कर रहा था।

रविवार को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के मुंह से निकल ही गया कि जाधव की फांसी को लेकर पाकिस्तान इंटरनेशल कोर्ट के फैसले से बाध्य है। यानी अब पाकिस्तान कोर्ट का अंतिम आदेश आने तक जाधव को फांसी नहीं देगा।

बासित ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय कानून मानने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने अपनी लाइन ऊपर रखते हुए कहा कि वह यह बात सिर्फ कोर्ट के अस्थाई आदेश के संदर्भ में कह रहे हैं जिसके मुताबिक जाधव की फांसी पर रोक लगाई गई है, इसका केस की मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान जाधव के खिलाफ अपने कानून के हिसाब से कार्रवाई करेगा।

इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार चौधरी ने भी कहा था कि जाधव को पाकिस्तान के कानून से हिसाब सजा सुनाई गई है और पाकिस्तान अपने कानून के हिसाब से ही आगे काम करेगा। उन्होंने कहा था कि जाधव एक भारतीय जासूस है जो पाकिस्तान के खिलाफ संगीन अपराधों में शामिल था।

यह भी पढ़ें

जाधव की फांसी पर रोक, पाकिस्तान को झटका
goo.gl/Rk3t9A