नई दिल्ली। पुलवामा हमले का बदला लेने आज तड़के पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बम बरसा रहे इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों से डरकर पाकिस्तानी F-16 विमान भाग गए।
सर्जिकल स्ट्राइक-दो को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। 12 भारतीय लड़ाकू विमानों ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। इन विमानों ने पहले बालाकोट, फिर मुजफ्फराबाद और फिर चकोटी में आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए।
एलओसी पार कर पाकिस्तान की सीमा में करीब 25 किलोमीटर अंदर लेजर गाइडेड बम बरसा रहे इंडियन मिराज को टक्कर देने पाकिस्तान के F-16 विमान आए लेकिन वह 12 विमानों का चक्रव्यूह देखकर चकरा गया और डरकर भाग गए।
दरअसल भारतीय विमानों ने बम गिराने के साथ ही एक-दूसरे को सुरक्षा के लिहाज से इस तरह कवर किया कि कोई उनपर हमला करे तो उसे तत्काल मार गिराया जा सके। इसी चक्रव्यूह के कारण पाकिस्तान के F-16 विमान घबराकर भाग गए।